बाली के शिखर सम्मेलन को तनाव से बचाने में लगा इन्डोनेशिया
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यस्थाओं का शिखर सम्मेलन इन्डोनेशिया के बाली में आरंभ होने जा रहा है।
15 और 16 नवंबर 2022 को बाली में होने वाला जी-20 या गुट बीस के शिखर सम्मेलन को हर प्रकार के तनाव से बचाने के लिए इन्डोनेशिया ने अपने प्रयास तेज़ कर दिये हैं।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विदोदो की कोशिश है कि जी-20 के शिखर सम्मेलन में रूस विरोधी बयानों का उल्लेख जितना कम हो उतना बेहतर है। पोलिटिको के अनुसार इन्डोनेशिया की इच्छा है कि जापान और पश्चिमी देश, रूस विरोधी बयान को कम से कम प्रस्तुत करें।
वैसे भी रूस की ओर से गुरूवार को घोषणा की जा चुकी है कि बाली में आयोजित होने वाले गुट बीस के शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन भाग नहीं लेंगे। अब उनके स्थान पर रूस के विदेशमंत्री इस बैठक में भाग लेंगे। हालांकि इस बात की संभावना कम ही दिखाई देती है कि इस शिखर सम्मेलन में यूक्रेन युद्ध के मुद्दे को न उठाया जाए।
उल्लेखनीय है कि गुट बीस, विश्व की विकासशील और विकसित अर्थव्यवस्थाओं का एक सरकारी मंच है। इसको अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का मंच भी कहा जा सकता है जिसमें अर्जंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब दक्षिणी अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमरीका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए