Nov १९, २०२२ १३:५५ Asia/Kolkata
  • ईरान और हंगरी के बीच व्यापारिक लेनदेन बढ़ी

ईरान के वित्त मंत्री ने ईरान और हंगरी के बीच व्यापारिक लेनदेन में 55 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है।

ईरान और हंगरी के बीच आर्थिक सहयोग के लिए संयुक्त आयोग के तीसरे सत्र के प्रोटोकॉल दस्तावेज़ पर ईरान के वित्त मंत्री सैयद एहसान खांदोज़ी और हंगरी के विदेश मामलों के मंत्री पीटर सियार्तो ने हस्ताक्षर किए।

दोनों पक्षों ने संयुक्त आर्थिक सहयोग के आयोग की दूसरी और तीसरी बैठकों के बीच ईरान और हंगरी के बीच व्यापारिक लेनदेन में 55 प्रतिशत की वृद्धि पर ज़ोर दिया गया जिससे इस आयोग के महत्व का पता चलता है।

दोनों देशों ने कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौते किए और निकट भविष्य में कृषि, पशु स्वास्थ्य और जड़ी बूटियों के क्षेत्र में तीन सहयोगपत्रों पर हस्ताक्षर करने का निर्णय किया।

हंगरी के साथ हुए पिछले समझौतों के अनुसार एक दूसरे देशों के बीच छात्रों की आवाजाही और ईरानी छात्रों को 100 छात्रवृत्ति देने पर सहमत हुई जिसके तहत अब तक 600 से अधिक छात्रों ने आवेदन किए हैं।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के वित्तमंत्री सैयद एहसान खांदोज़ी, ईरान और हंगरी के तीसरे संयुक्त आयोग में भाग लेने के लिए बुडापेस्ट गए।

खांदोज़ी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि एक साल में दूसरी बार, यूरोपीय संघ के सदस्य के रूप में ईरान और हंगरी के आर्थिक आयोग को आयोजित किया गया था और दोनों देशों के बीच व्यापारिक लेनदेन में 55 प्रतिशत की वृद्धि एक अच्छी ख़बर है। (AK)

 

 

टैग्स