लंदन स्थित ब्रिटिश इस्लामिक सेंटर पर हमले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
(last modified Mon, 21 Nov 2022 07:26:53 GMT )
Nov २१, २०२२ १२:५६ Asia/Kolkata
  • लंदन स्थित ब्रिटिश इस्लामिक सेंटर पर हमले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

लंदन में ईरानी, अरब और पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिकों ने रविवार को ब्रिटिश इस्लामिक सेंटर पर हमले के ख़िलाफ़ और ईरान की इस्लामी क्रांति केर पाकिस्तानी मूल केगरानी करने वाले ड्रोन तैयार कर रहा था, लकिन यह पहली  बार है कि जब पाकिस्तान ने घरेलू तकनीक से तै विरोधी तत्वों द्वारा इस्लामी आदर्शों और मूल्यों के अपमान के विरोध में प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में ईरानी, पाकिस्तानी और अरब मूल के नागरिकों की बड़ी संख्या ने भाग लिया और लब्बैक या हुसैन के नारे लगाए।

प्रदर्शनकारियों ने ईरान की इस्लामी क्रांति के विरोधी तत्वों और ईरान में उपद्रवियों का समर्थन करने वालों की निंदा की।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में ऐसे प्लेकार्ड उठा रखे थे, जिन पर या हुसैन और इस्लामी मूल्यों के पक्ष में नारे लिखे हुए थे।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस्लामी मूल्यों और मान्यताओं का अपमान अस्वीकार्य है और इस्लामी क्रांति के दुश्मन इस्लामी गणतंत्र ईरान को नुक़सान पहुंचाने के लिए तरह तरह की साज़िशें रच रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि हालिया दिनों में ईरान की इस्लामी क्रांति के विरोधी कई बार लंदन स्थित ब्रिटिश इस्लामिक सेंटर को निशाना बना चुके हैं। msm