शैख़ ज़कज़की पर हमले की बर्सी, जनता निकली सड़कों पर
https://parstoday.ir/hi/news/world-i119468-शैख़_ज़कज़की_पर_हमले_की_बर्सी_जनता_निकली_सड़कों_पर
नाइजीरिया की जनता ने शुक्रवार को अबूजा और देश के दूसरे शहरों में 2015 में नाइजीरियाई सेना के हाथों शीया मुसलमानों के जनसंहार की निंदा में प्रदर्शन किए जिसमें सैकड़ों लोग शहीद हो गये थे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १०, २०२२ १५:५० Asia/Kolkata
  • शैख़ ज़कज़की पर हमले की बर्सी, जनता निकली सड़कों पर

नाइजीरिया की जनता ने शुक्रवार को अबूजा और देश के दूसरे शहरों में 2015 में नाइजीरियाई सेना के हाथों शीया मुसलमानों के जनसंहार की निंदा में प्रदर्शन किए जिसमें सैकड़ों लोग शहीद हो गये थे।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को नाइजीरिया में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए। यह प्रदर्शन 2015 में नाइजीरिया की सेना के हाथों ज़ारिया के एक इमामबाड़े पर हुए हमले और शीया मुसलमानों के जनसंहार की बर्सी के अवसर पर किए थे।

प्रदर्शनकारियों ने बैनर और प्लेकार्ड उठा रखे थे जिन पर नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन के नेता शैख़ इब्राहीम ज़कज़की की ख़ून से लथपट तस्वीरें और बेगुनाह शीया मुसलमानों की शहादत की निंदा पर आधारित नारे दर्ज थे।

उक्त हमले में बच जाने वाले एक व्यक्ति मुहम्मद मुहम्मदी शाहिद इब्राहीम सोकोतू ने पत्रकारों को बताया कि इस घटना के बाद बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा कि उस जनसंहार के दिन क्या हुआ था, मैं उस घटना को याद नहीं करना चाहता, मैंने उस दिन बच्चों को ज़िंदा आग में जलते हुए देखा, मैंने देखा कि महिलाओं को ज़िंदा आग में जलाया जा रहा है, शैख़ ज़कज़की के घर में बूढ़ों को ज़िंदा आग में झोंक दिया गया, मैंने इंसानों के टुकड़े जलते हुए देखे, मैं उस दिन एक दीवार से लगा खड़ा था और हर तरफ़ सैनिक इधर उधर फ़ायरिंग करते हुए भाग रहे थे, वह घायलों को मार रहे थे और अगर को आग से निकलने की कोशिश करता था तो उसे गोलियों से छलनी कर देते थे। (AK)

 

मारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें