पुर्तगाल पर मोरक्को की जीत के जश्न के दौरान, फ़ुटबाल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक की सिसकियों ने सभी की आंखें नम कर दीं
(last modified Sun, 11 Dec 2022 11:25:04 GMT )
Dec ११, २०२२ १६:५५ Asia/Kolkata
  • पुर्तगाल पर मोरक्को की जीत के जश्न के दौरान, फ़ुटबाल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक की सिसकियों ने सभी की आंखें नम कर दीं

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फ़ाइनल में मोरक्को के मुक़ाबले में पुर्तगाल की शिकस्त के बाद, फ़ुटबाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कैरियर अधर में लटक गय है।

शनिवार की रात मोरक्को की जीत के बाद जश्न के कई नज़ारे सामने आए, लेकिन दुनिया भर के फ़ुटबाल प्रेमियों के दिलों को जिस एक दृश्य ने मोह लिया वह था हार के बाद रोते हुए रोनाल्डो का मैदान से ड्रेसिंग रूम की ओर जाना।

37 वर्षीय रोनाल्डो दुनिया के अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन वह कभी अपने देश के लिए फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का ख़िताब नहीं जीत पाए, और संभवत: क़तर में शनिवार की रात मोरक्को से हार के बाद अब कभी नहीं जीत सकेंगे।

रेफ़री की सीटी के साथ जैसे ही मोरक्को के खिलाड़ियों ने अल सुमामा स्टेडियम में जश्न मनाना शुरू किया, पूरे अफ्रीक़ा और अरब दुनिया में जश्न का समा बन गाय, लेकिन अचानक कैमरों का रुख़ पुर्तगाली कप्तान की ओर हो गया।

कैमरों के लैंस ने जिस दृश्य को कैप्चर किया, वह तुलनात्मक रूप से एकदम विपरीत था।  

रोनाल्डो बहुत ही मायूसी में तेज़ी से मैदान से बाहर निकल रहे थे, उन्होंने अपने चेहरे पर हाथ रखने से पहले, स्टेडियम में मौजूद भीड़ पर एक उचटती हुई आख़िरी नज़र डाली।

ख़ास तौर पर वह बिल्कुल अकेले थे। क्योंकि उनके साथी खिलाड़ी, पत्रकार, कैमरापर्सन और फ़ीफ़ा स्टाफ़ उनसे काफ़ी पीछे रह गए थे। वह सिसकते हुए पुर्तगाली ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रहे थे।

रोनाल्डो ने अभी तक अपने भविष्य के लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

अगर वास्तव में क़तर अंत है, तो यह पुर्तगाली खिलाड़ी के महान कैरियर का खट्टा-मीठा अंत होगा।

इतिहास में पांच अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल करने वाले एकमात्र पुरुष खिलाड़ी के तौर पर अपना नाम दर्ज करवाना, टूर्नामेंट में रोनाल्डो के लिए एक सबसे बड़ा क्षण था। निश्चित रूप से इस रिकार्ड को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा। msm

टैग्स