ब्राज़ील में चुनावी परिणाम को लेकर हिंसक झड़पें
(last modified Wed, 14 Dec 2022 15:19:44 GMT )
Dec १४, २०२२ २०:४९ Asia/Kolkata
  • ब्राज़ील में चुनावी परिणाम को लेकर हिंसक झड़पें

ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार नहीं की है जिसके कारण वहां पर हिंसक झड़पें आरंभ हो गई हैं।

ब्राज़ील में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले लूला डा सिल्वा ने कहा है कि जायर बोल्सोनारो देश में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं।

ब्राज़ील में पुलिस और राष्ट्रपति के समर्थकों के बीच गंभीर झड़पें हुई हैं।  बोल्सोनारो के समर्थक, लूला डा सिल्वा की जीत का विरोध कर रहे थे। लूला डा सिल्वा ने ब्राज़ील के वर्तमान राष्ट्रति को राष्ट्रपति चुनाव में हरा दिया।

अक्तूबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में लूला डा सिल्वा ने इस देश के वर्तमान राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारों को लगभग साढे इक्कीस लाख वोटों से हरा दिया था।  बोल्सोनारो पहले ही यह कह चुके हैं कि यदि वे चुनाव में हारते हैं तो अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का रास्ता अपनाएंगे और अपनी हार को स्वीकार नहीं करेंगे।

ब्राज़ील के चुनाव आयोग ने लूला डा सिल्वा की जीत की आधिकारिक घोषणा 12 दिसंबर को कर दी थी।  इस घोषणा के बाद ब्राज़ील में राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने वाले वर्तमान राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिये।  यह प्रदर्शन ब्राज़ील के कई नगरों में किये जा रहे हैं।

13 दिसंबर को बोल्सोनारो के समर्थक पुलिस मुख्यालय में घुस गए जहां पर पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़पें हुईं।  प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कुछ वाहनों को आग लगा दी।  उन्होंने कई सड़कों को भी जाम कर दिया।

उल्लेखनीय है कि लूला डा सिल्वा इससे पहले दो बार 2003 और 2010 में ब्राज़ील के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स