यूक्रेन को हथियार देते रहेंगेः अमरीका
https://parstoday.ir/hi/news/world-i119678-यूक्रेन_को_हथियार_देते_रहेंगेः_अमरीका
अमरीकी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन के लिए हथियारों की आपूर्ति जारी रहेगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १६, २०२२ १५:४७ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन को हथियार देते रहेंगेः अमरीका

अमरीकी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन के लिए हथियारों की आपूर्ति जारी रहेगी।

पेंटागन के अनुसार यूक्रेन युद्ध जबतक चलता रहेगा, उसके हथियारों की ज़रूरत को अमरीका पूरा करता रहेगा।

अमरीकी वायुसेना के जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा है कि यूक्रेन की सुरक्षा पर हमने अपना ध्यान केन्द्रित कर रखा है।  इसी बीच यूरोपीय संघ के राष्ट्राध्यक्षों ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके पुनः यूक्रेन के समर्थन की घोषणा की है।  इस बयान के अनुसार यूक्रेन के लिए मानवताप्रेमी सहायता का क्रम भी जारी रहेगा।  

अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, बुल्गारिया, फ्रांस और तुर्किये वे देश हैं जो यूक्रेन की हथियारों से मदद कर रहे हैं।

रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन, पश्चिम की ओर से यूक्रेन के लिए हथियारों की आपूर्ति को बहुत ही ख़तरनाक काम बता चुके हैं।  उनका कहना है कि यूक्रेन के लिए पश्चिम की ओर से हथियारों की स्प्लाई, यूक्रेन युद्ध के लंबा खिंचने का कारण बन रही है।

याद रहे कि केवल अमरीका ही यूक्रेन के लिए अबतक 17 अरब डाॅलर से अधिक के हथियार भेज चुका है जो यूरोपीय देशों द्वारा भेजे जाने वाले हथियारों से अलग हैं।  उल्लेखनीय है कि ज्ञात रहे कि जबसे यूक्रेन युद्ध आरंभ हुआ है तब से अमेरिका व पश्चिमी देश यूक्रेन की हथियारों आदि से लगातार मदद कर रहे हैं।  उनकी यही मदद यूक्रेन युद्ध के लंबा खिंचने का कारण बनी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें