चीन में फिर हो सकता है कोरोना ब्लास्ट
(last modified Sat, 17 Dec 2022 13:13:48 GMT )
Dec १७, २०२२ १८:४३ Asia/Kolkata
  • चीन में फिर हो सकता है कोरोना ब्लास्ट

चीन के कड़े कोविड लाकडाउन के परिणामस्वरूप 2023 तक इस देश में कोरोना वायरस संक्रमण विस्फोट हो सकता है और 1 लाख से अधिक मौतें हो सकती हैं।

यह अनुमान अमरीका स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन ने अभी हाल में पेश किया है।  नए अनुमानों के अनुसार चीन में 1 अप्रैल के आसपास कोविड-19 संक्रमण के मामले चरम पर होंगे जब मौतें 3 लाख 22 हज़ार तक पहुंच जाएंगी।

आईएचएमई के निदेशक क्रिस्टोफर मरे ने कहा कि तब तक चीन की लगभग एक तिहाई आबादी संक्रमित हो चुकी होगी। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कोविड लाकडाउन को हटाने के बाद से किसी भी आधिकारिक कोविड मौतों की सूचना नहीं दी है। अंतिम आधिकारिक मौत 3 दिसम्बर को दर्ज की गई थी। बीजिंग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ उसके यहां कोरोना महामारी से अब तक कुल 5 हज़ार 235 मौतें हुई हैं।

चीन ने अभूतपूर्व सार्वजनिक विरोध के बाद दिसंबर में दुनिया के सबसे कठिन कोविड प्रतिबंधों को हटा लिया था और अब संक्रमण में वृद्धि का सामना कर रहा है, इस आशंका के साथ कि अगले महीने लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान 1.4 बिलियन आबादी में कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है।

शुक्रवार को जब आईएचएमई के अनुमान ऑनलाइन जारी किए गए, तो क्रिस्टोफर मरे ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि वे ज़ीरो-कोविड पॉलिसी को लागू रखेंगे, जबतक की उन्होंने ऐसा कर नहीं दिया. चीन की शून्य-कोरोना ​​​​नीति वायरस के पहले के वेरिएंट को काबू रखने में प्रभावी हो सकती है, लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट के उच्च संक्रमण इसे लागू रखना असंभव बना दिया है। (AK)

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स