अमरीका बनाने जा रहा है एशियन नेटोः किम जूंग ऊन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120196-अमरीका_बनाने_जा_रहा_है_एशियन_नेटोः_किम_जूंग_ऊन
उत्तरी कोरिया के नेता का कहना है कि अमरीका, नेटो जैसा संगठन एशिया में बनाने की कोशिश में है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०२, २०२३ १३:२३ Asia/Kolkata
  • अमरीका बनाने जा रहा है एशियन नेटोः किम जूंग ऊन

उत्तरी कोरिया के नेता का कहना है कि अमरीका, नेटो जैसा संगठन एशिया में बनाने की कोशिश में है।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार उत्तरी कोरिया के नेता किम जूंग ऊन ने पहली जनवरी को बताया है कि अमरीका, उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन नेटो जैसा एक संगठन एशिया में बनाना चाहता है। 

उत्तरी कोरिया के नेता के अनुसार दक्षिणी कोरिया और जापान के साथ आपसी संबन्धों को मज़बूत करने के बहाने अमरीका, नेटो के एशियन संस्करण को बनाने की कोशिश कर रहा है।  उन्होंने पिछले साल उत्तरी कोरिया के विरुद्ध अमरीका की शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों की निंदा करते हुए कहा कि सन 2022 के दौरान अमरीका ने उत्तरी कोरिया के विरुद्ध सैन्य दबाव को बहुत अधिक कर दिया है। 

किम जूंग ऊन ने बताया कि अमरीका, जापान और दक्षिणी कोरिया के त्रिकोण को बनाने के लिए वाशिग्टन अथक प्रयास कर रहा है।  उन्होंने कहा कि अपने गठबंधन को मज़बूत करने के बहाने अमरीका अब एशिया में नेटो के एशियन संस्करण को बनाने के लिए बेताब है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें