सोमालिया में झड़प, 20 की मौत और दर्जनों घायल
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120224-सोमालिया_में_झड़प_20_की_मौत_और_दर्जनों_घायल
सोमालिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच कई दिनों से जारी झड़पों में कम से कम 20 लोग मारे गये हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०३, २०२३ ०९:५० Asia/Kolkata
  • सोमालिया में झड़प, 20 की मौत और दर्जनों घायल

सोमालिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच कई दिनों से जारी झड़पों में कम से कम 20 लोग मारे गये हैं।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोमालिलैंड और पड़ोसी पंटलैंड के बीच विवादित शहर लासकानूद में एक हफ्ते से अधिक समय से सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें जारी हैं।

लासकानूद शहर  सोमालिया के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्रों में से एक है। लासकानूद में एक सार्वजनिक सुविधा वाले अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद फराह ने बताया कि कम से कम 20 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने पीड़ितों के शवों को अस्पताल में लाते हुए देखा।

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि सोमालीलैंड क्षेत्र का नियंत्रण पंटलैंड को दे दिया जाए और प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि सुरक्षा बल क्षेत्र में असुरक्षा को समाप्त करने में विफल हैं।

प्रदर्शनकारियों के प्रवक्ता अदान जामाक ओगले ने रॉयटर्स को बताया कि सोमालीलैंड ने लासकानूद पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया और इसे सुरक्षित करने में वे विफल रहे हैं, इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि वे चले जाएं, हम नागरिकों की निरंतर हत्या को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

ज्ञात रहे कि सोमालिलैंड 1991 में सोमालिया से अलग हो गया था परंतु उसने अपनी स्वतंत्रता के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त नहीं की है। यह क्षेत्र ज्यादातर शांतिपूर्ण रहा है जबकि सोमालिया तीन दशकों के गृह युद्ध से जूझ रहा है, वहीं पंटलैंड के उपाध्यक्ष अहमद एल्मी उस्मान करश ने सुरक्षा बलों पर हिंसा का आरोप लगाया है। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें