अमरीका में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की हत्या
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120314-अमरीका_में_एक_ही_परिवार_के_8_सदस्यों_की_हत्या
अमरीका के यूटा राज्य के इनोक शहर में एक परिवार के 8 लोगों की लाशें मिली हैं जिनमें 5 बच्चे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०५, २०२३ १८:४८ Asia/Kolkata
  • अमरीका में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की हत्या

अमरीका के यूटा राज्य के इनोक शहर में एक परिवार के 8 लोगों की लाशें मिली हैं जिनमें 5 बच्चे हैं।

न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार इनोक शहर में पुलिस को बुधवार के दिन एक घर से 8 शव मिले हैं जिनमें बच्चों के भी शव शामिल हैं।

पुलिस का कहना है कि हत्या के कारण या कारणों का उसे अभी पता नही चल पाया है।  इस बारे में जांच चल रही है।  घर में पाए गए शवों के शरीर पर गोलियों के निशान हैं जिससे यह पता चलता है कि उनकी मौत निश्चित रूप में गोलियां लगने से हुई होगी। 

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि उनकी मृत्यु कैसे हुई़? स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर भी इस बारे में पुलिस को कोई अधिक जानकारी नहीं मिल पाई।  पुलिस का कहना है कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि इन 8 लोगों की मौत कैसे हुई है किंतु आगामी कुछ दिनों में पूछताछ के बाद शायद यह स्पष्ट हो पाएगा।

उल्लेखनीय है कि अमरीका में हथियारों पर पाबंदी न होने के कारण वहां पर आए दिन गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं।  यह काम अमरीका के किसी एक शहर या वहां के किसी राज्य से विशेष नहीं है बल्कि पूरे अमरीका में यह घटनाक्रम चलता रहता है।  इस प्रकार की घटनाओं में बड़ी संख्या में आम लोग मारे जाते हैं।

अमरीका में हथियारों पर प्रतिबंध को लेकर प्रदर्शन भी होते रहते हैं किंतु इस देश में मौजूद बड़ी-बड़ी हथियार कंपनियां इस काम को सफल नहीं होने देतीं क्योंकि उनकी पकड़ सरकार में बहुत मज़बूत है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें