यूक्रेन युद्ध में रूस को ही विजय हासिल होगीः पुतीन
(last modified Fri, 20 Jan 2023 05:37:30 GMT )
Jan २०, २०२३ ११:०७ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन युद्ध में रूस को ही विजय हासिल होगीः पुतीन

अमरीका में रूस के राजदूत ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध में रूस की विजय पर आधारित पुतीन के बयान पर अमरीकी अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।

रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने लेनिनग्राद परिवेष्टन की 80वीं बरसी पर बोलते हुए कहा है कि लेनिनग्राद की भी भांति यूक्रेन में भी रूस की विजय होकर रहेगी। 

इसी के साथ रूसी राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों विशेषकर अमरीका द्वारा यूक्रेन को भेजे जाने वाले हथियारों के प्रति सचेत करते हुए कहा है कि इस काम से युद्ध लंबा खिंचेगा।  रूस के राजदूत ने गुरूवार को वाशिग्टन में अमरीकी हथियारों से यूक्रेन द्वारा क्रीमिया पर हमले के प्रति कड़ी चेतावनी दी।  उन्होंने कहा कि इस युद्ध में विजय रूस को ही होगी। 

रूसी राजदूत एंटोनोफ़ ने कहा कि अमरीक सहित उसके घटकों द्वारा यूक्रेन को दिये गए हथियारों को रूसी सैनिक नष्ट कर देंगे।  उनका कहना था रूस के विरुद्ध किसी भी प्रकार के हमले का तत्काल जवाब दिया जाएगा।

इस रूसी कूटनयिक का कहना था कि यह बात सबको मालूम होनी चाहिए कि ज़ेलेंस्की को जिस प्रकार का भी आधुनिक और मंहगा हथियार दिया जाएगा उसको रुसी सैनिक हर हाल में नष्ट कर देंगे।  उन्होंने कहा कि यह काम 1941 से 1945 के बीच युद्ध के दौरान हो चुका है और इस युद्ध में भी एसा ही होगा।

  उनका कहना था कि यूक्रेन को अधिक से अधिक हथियार देकर पश्चिम, उसे गहरे संकट में फंसाता जा रहा है।  उन्होंने यह भी कहा कि यह सोचना बहुत बड़ी भूल होगी कि रूस, अपने क्षेत्रों पर किये जाने वाले हमलों का जवाब नहीं देगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें