अमरीका के कई शहरों और राज्यों में फूट पड़े प्रदर्शन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i121104-अमरीका_के_कई_शहरों_और_राज्यों_में_फूट_पड़े_प्रदर्शन
फोनिक्स, बाल्टीमोर, डलास और अलास्का, इलिनोइस, कनेक्टिकट, फ्लोरिडा, मिसौरी, पेंसिल्वेनिया, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी सहित अमरीका के विभिन्न राज्यों और शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ३१, २०२३ १०:५२ Asia/Kolkata
  • अमरीका के कई शहरों और राज्यों में फूट पड़े प्रदर्शन

फोनिक्स, बाल्टीमोर, डलास और अलास्का, इलिनोइस, कनेक्टिकट, फ्लोरिडा, मिसौरी, पेंसिल्वेनिया, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी सहित अमरीका के विभिन्न राज्यों और शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

अमरीकी राज्य टेनेसी के मेम्फिस शहर में अमरीकी पुलिस द्वारा मारे गए एक अश्वेत शहरी का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद अमरीका के अलग-अलग शहरों में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। अमरीकी राज्य विस्कॉन्सिन में भी व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए जहां लोगों ने पुलिस थाने की ओर मार्च किया।

कैलिफोर्निया के ओकलैंड शहर में भी हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किया और मांग की कि एक अश्वेत अमरीकी नागरिक की हत्या में शामिल पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाए।

अमरीकी राज्य टेनेसी के शहर मेम्फिस की पुलिस ने एक बयान में घोषणा की है कि एक अश्वेत नागरिक की हत्या में शामिल पुलिस अधिकारियों के विशेष दस्ते को निलंबित कर दिया गया है। मेम्फिस पुलिस का कहना है कि दस्ते में पांच पुलिस अधिकारी शामिल हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें