पाकिस्तान में फिर हुआ आत्मघाती हमला, 26 हताहत और घायल
(last modified Sun, 12 Feb 2023 08:50:41 GMT )
Feb १२, २०२३ १४:२० Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान में फिर हुआ आत्मघाती हमला, 26 हताहत और घायल

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों के वाहन पर आत्मघाती हमले में कम से कम चार सैनिकों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान में एक बार फिर आत्मघाती हमले की सूचना आ रही है। यह घटना घटना पाकिस्तान के उत्तर वज़ीरिस्तान क़बायली ज़िले में हुई, जहां आत्मघाती हमलावर बम से युक्त तिपहिया वाहन चला रहा था। हमलावर ने सुरक्षा बलों के वाहन को टक्कर मार दी। वाहन में सवार सुरक्षाकर्मी एक पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारियों की सुरक्षा में थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, आत्मघाती हमलावर एक तिपहिया वाहन चला रहा था। अफ़ग़ानिस्तान से सटे उत्तर वज़ीरिस्तान क़बायली ज़िले के खजूरी चौक में एमपीसीएल पेट्रोलियम कंपनी की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों के वाहन को हमलावर ने अपने तिपहिया वाहन से टक्कर मार दी। हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए जिनमें 15 कंपनी के कर्मचारी शामिल हैं। कंपनी के कर्मचारी ड्यूटी के बाद कड़ी सुरक्षा में अपने विश्राम स्थल की ओर लौट रहे थे, तभी हमलावर ने कर्मचारियों की सुरक्षा में साथ जा रहे सुरक्षा बलों के एक वाहन को टक्कर मार दी। बता दें कि एमपीसीएल कंपनी इलाक़े में तेल की खोज करती है।

गौरतलब है कि बीते दिनों ही पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस धमाके में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थ। यह धमाका इतना ज़ोरदार था कि उसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया। ब्लास्ट पेशावर में पुलिस लाइंस के पास में स्थित मस्जिद में ज़ोहर की नमाज़ के बाद हुआ था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल नज़र आ रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

 

टैग्स