न्यूज़ीलैण्ड में इमरजेंसी घोषित
(last modified Tue, 14 Feb 2023 03:25:56 GMT )
Feb १४, २०२३ ०८:५५ Asia/Kolkata
  • न्यूज़ीलैण्ड में इमरजेंसी घोषित

भीषण तूफान के बाद न्यूज़ीलैण्ड में मंगलवार को राष्ट्रव्यापी इमरजेंसी की घोषणा की गई है।

न्यूज़ीलैण्ड के मौमस विभाग के अनुसार गेब्रियल तूफान देश में दस्तक दे चुका है।  इस तूफान के चलते भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।  इसी ख़तरे को देखते हुए वहां पर नैश्नल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। 

न्यूज़ीलैण्ड के उत्तर में तेज़ गति से हवाएं चल रही हैं जिनकी तीव्रता 250 किलोमीटर तक की बताई जा रही है।  पिछले 24 घंटों के दौरान वहां पर 4 इंच बारिश हो चुकी है।  गेब्रियल तूफान की आरंभिक दस्तक से ही न्यूज़ीलैण्ड में सड़क, बिजली और पेडों को भारी क्षति पहुंची है।  इसकी भीषण तबाही के दृष्टिगत लोगों से घरों में रहने और बाहर न निकलने को कहा गया है। 

न्यूज़ीलैण्ड के हज़ारों घरों में बिजली नहीं है क्योंकि तूफान के कारण बिजली की आपूर्ति ठप्प हो चुकी है। इसी बीच न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री ने गेब्रियल तूफान को ख़तरनाक बताते हुए करोड़ो डालर के राहत पैकेज की घोषणा की है।  अब वहां पर तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वालों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का अनुरोध किया जा रहा है।  सोमवार को भारी वर्षा के कारण वहां पर सैकड़ों उड़ानों को स्थगित कर दिया गया था। 

याद रहे कि जनवरी के अन्तिम दिनों में न्यूज़ीलैण्ड में हुई भारी वर्षा के बाद वहां पर बाढ आ गई थी।  इस बाढ़ के चलते घरों में पानी घुस गया था और सड़कें जाम हो गई थीं।  न्यूज़ीलैण्ड में तूफान के कारण तीसरी बार आपातकाल लगाया गया है।

टैग्स