दोहा समझौते का अमरीका लगातार हनन कर रहा हैः तालेबान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i122102-दोहा_समझौते_का_अमरीका_लगातार_हनन_कर_रहा_हैः_तालेबान
तालेबान का कहना है कि अमरीका, खुलकर दोहा समझौते का हनन कर रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०२, २०२३ १६:०२ Asia/Kolkata
  • दोहा समझौते का अमरीका लगातार हनन कर रहा हैः तालेबान

तालेबान का कहना है कि अमरीका, खुलकर दोहा समझौते का हनन कर रहा है।

तालेबान का दावा है कि अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान की वायुसीमा का उल्लंघन किया है जो दोहा समझौते का खुला उल्लंघन है। 

अमरीका और तालेबान के बीच होने वाले दोहा समझौते की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में तालेबान के खनन मंत्री शहाबुद्दीन दिलावर ने कहा कि अमरीका की ओर से अफ़ग़ानिस्तान की वायुसीमा का उल्लंघन ग़ैर क़ानूनी है। 

उन्होंने कहा कि तालेबान की ओर से दोहा समझौते का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है इसके बावजूद अमरीकी विमान, अफ़ग़ानिस्तान की वायुसीमा के भीतर उड़ान भर रहे हैं जो दोहा सम्मेलन के विरुद्ध है।  तालेबान के नेता ने कहा कि दोहा सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य अफ़ग़ानिस्तान से विदेशी सैनिकों विशेषकर अमरीका और नेटो की सैन्य वापसी थी। 

इसी संदर्भ में तालेबान के वित्तमंत्री का कहना है कि अमरीकी अब भी अफ़ग़ानिस्तान में अपनी उपस्थति के लिए प्रयास कर रहे हैं।  क़ारी हनीफ़ ने कहा कि वे तालेबान के साथ गोपनीय वार्ता करना चाहते हैं जबकि अमरीका को हमारा स्पष्ट संदेश यह है कि वह अफ़ग़ानिस्तान का पीछा छोड़ दे। 

ज्ञात रहे कि 29 फरवरी 2020 को क़तर की राजधानी दोहा में अमरीका और तालेबान के बीच समझौता हुआ था।  दोहा समझौते में जहां अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी और नेटो के सैन्य बलों के बाहर जाने पर बल दिया गया था वहीं पर तालेबान से अफ़ग़ानिस्तान के भीतर अलक़ाएदा के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से उनकी गतिविधियों को रुकवाने मांग की गई थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें