क्यूबा के राष्ट्रपति ने सुप्रीम लीडर के बारे में क्या कहा?
लेबनान के अल मायादीन न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में क्यूबा के राष्ट्रपति ने इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता को बुद्धिमान बताते हुए और उनकी विश्लेषण शक्ति की तारीफ़ की।
इस साक्षात्कार में ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता का ज़िक्र करते हुए क्यूबा के राष्ट्रपति ने "राजनीतिज्ञ और ईरान की इस्लामी क्रांति के नेता" के रूप में उनकी प्रशंसा की और कहा कि उनके पास ज़बरदस्त विश्लेषणात्मक शक्ति और तार्किक वैचारिक व्यक्तित्व है।
मेगल दायाज़ कानल ने इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह एक बुद्धिमान नेता हैं, वह जानते हैं कि अपने राष्ट्र को संप्रभुता और आत्मनिर्णय के मार्ग पर कैसे ले जाना है।
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाहिल उज़मा सैयद ख़ामेनेई के बारे में क्यूबा के राष्ट्रपति का नज़रिया, उनके गुणों, विशेष रूप से उनकी गहन अंतर्दृष्टि और विश्लेषण की शक्ति के साथ-साथ उनकी बुद्धिमत्तापूर्ण सलाह और मार्गदर्शन को ज़ाहिर करता है।
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के पास भविष्यवाणी की एक सराहनीय शक्ति है और इस संबंध में उन्होंने अन्य बातों के अलावा, एक नई विश्व व्यवस्था के गठन और अमरीकी नेतृत्व में पश्चिमी शक्ति व प्रभुत्व के पतन के मुद्दे का उल्लेख किया है।
यह मुद्दा, वैश्विक साम्राज्यवाद और वर्चस्ववादी व्यवस्था के ख़िलाफ़ प्रतिरोध की वजह से ईरान और क्यूबा सहित अमेरिकी आधिपत्य का विरोध करने वाले देश एक साथ हो गये हैं।
इस संबंध में क्यूबा के राष्ट्रपति कहते हैं कि क्यूबा और ईरान, दो प्रतिरोधकर्ता राष्ट्र, साम्राज्यवाद की ताकतों की योजनाओं के ख़िलाफ प्रतिरोध, साहस, वीरता, सम्मान में समान हैं और ये वे चीजें हैं जो हम में समान हैं और इसलिए हम एक-दूसरे के भाग्य की परवाह करते हैं।
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने अपने भाषणों, बयानों और संदेशों में विभिन्न क्षेत्रों में गहन विचार और दूरदर्शिता के साथ विभिन्न मुद्दों पर बारम्बार महत्वपूर्ण और निर्णायक राय व्यक्त की है जिसे इस्लामी गणतंत्रर ईरान के दोस्तों ने हमेशा सराहा है।
रूसी राष्ट्रपति विलादीमीर पुतिन कहते हैं कि ईसा मसीह के बारे में मैंने अध्ययन किए और ईरान के सुप्रीम लीडर से मुलाक़ात के समय मैंने अयातुल्लाह ख़ामेनेई में वह सारी विशेषताएं पायीं जो ईसा मसीह के बारे में किताबों में लिखी हुई थीं। ईरान में एक महान तत्वदर्शी बैठा हुआ है जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे इतने व्यापक और समग्र होंगे। वह तत्वदर्शी और बुद्धिजीवी हैं जो देश की नीति संगठित करते हैं और देश के बारे में फ़ैसले करते हैं, उनकी चतुराई और बुद्धिमत्ता की वजह से ईरान को कोई ख़तरा नहीं हो सकता है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए