लिस्बन, इस्लामी सेंटर में चाक़ू से हमला, दो लोगों की मौत
पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में मंगलवार को इस्माइली शिया मुस्लिम समुदाय के एक सेंटर में दो लोगों की चाक़ू मारकर हत्या कर दी गई।
एक हमलावर ने इस्लामी सेंटर में तैनात दो महिला कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया।
पुलिस का कहना है कि उसे दिन में 11 बजे इस हमले की सूचना दी गई, जब पुलिस वहां पहुंची तो उसका एक हमलावर से सामना हुआ, जिसके हाथ में एक बड़ा सा चाक़ू था।
स्थानीय मीडिया का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को गोली मारकर घायल कर दिया और उसे हिरासत में ले लिया। हालांकि इस हमले के पीछे क्या मक़सद था अभी तक यह स्पष्ट नहीं है।
लिस्बन पुलिस का कहना है कि हमलावर एक अफ़ग़ान शरणार्थी है और उसने इस हमले की जांच शुरू कर दी है।
पुर्तगाल की मीडिया का कहना है कि हमलावर लंगर खाने और पुर्गाली भाषा सीखने के लिए अकसर सेंटर आता-जाता रहता था।
हमले में मारी जाने वाली दोनों महिलाएं पुर्तगाली नागरिक थीं, जो इस इस्लामी सेंटर में काम करती थीं। msm