जासूसी के आरोप में अमरीकी नागरिक रूस में गिरफ़्तार
रूस की गुप्तचर सेना ने जासूसी के संदेह में अमरीका के एक नागरिक को गिरफ़्तार किया है।
रूस की ओर से घोषणा की गई है कि जासूसी के शक में जिस अमरीकी नागरिक को पकड़ा गया है उसका नाम एवान ग्रेश्कोविच है।
वह माॅस्को में समाचारपत्र वाल स्ट्रीट जनरल के कार्यालय में काम करता है। उसको अमरीकी सरकार के लिए जासूसी के आरोप में रूस के यकात्रिनबर्ग नगर से गिरफ़्तार किया गया।
विशेष बात यह है कि इससे पहले कि रूस की इंटेलिजेंस एजेन्सी इससे पहले कि अमरीकी नागरिक की गिरफ़्तारी के बारे में बयान जारी करतीं, रूस के कुछ स्थानीय संचार माध्यमों ने उसकी गिरफ़्तारी की सूचना दे दी। रूस के कामरसेंट समाचारपत्र के अनुसार इस अमरीकी नागरिक को बुधवार को गिरफ़्तार किया जा चुका था।
अमरीका के लिए जासूसी के आरोप में एवान ग्रेश्कोविच को इन हालात में पकड़ा गया है कि जब यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और अमरीका के बीच तनावपूर्ण माहौल है। अमरीका के नेतृत्व में पश्चिमी देश, रूस के विरुद्ध कड़े प्रतिबंध लगाकर उसको आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर करने में लगे हुए हैं ताकि वह यूक्रेन युद्ध में प्रभावी भूमिका न निभा सके। इसी के साथ वे यूक्रेन को हर प्रकार के हथियार भी उपलब्ध करवा रहे हैं।
जानकारों का कहना है कि पश्चिम द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही यूक्रेन युद्ध को अधिक संकट ग्रस्त कर रही है क्योंकि अधिक हथियारों की मौजूदगी में संघर्ष विराम की संभावना लगभग समाप्त हो जाती है।