क़ानून की पकड़ में आ ही गए ट्रम्प
मैनहटन की गैंड ज्यूरी ने ट्रम्प के विरुद्ध अभयोग चलाने का फैसला कर लिया है।
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर एक पोर्न स्टार को चुप कराने के लिए धन देने के मामले में अभियोग चलाने को न्यायालय ने मंज़ूरी दे दी है। इस प्रकार के ट्रम्प अमरीका के एसे पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे जो आपराधिक आरोपों का सामना करेंगे।
ट्रम्प पर आरोप है उन्होंने एक पोर्ट स्टार से संबन्ध छिपाने के लिए उसे चुप रहने के लिए एक लाख तीस हज़ार डालर दिये थे। यह बात उस पोर्न स्टार ने भी स्वीकार की है। इस केस में ट्रम्प को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। ट्रम्प के निजी वकील जो टेकोपिना ने मेंनटन न्यायालय की ग्रेंड ज्यूरी के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनको आधिकारिक रूप में यह बता बताई जा चुकी है।
उनका यह कहना था कि ट्रम्प ने कोई अपराध नहीं किया है। हालांकि अबतक ट्रम्प इस बारे में अपने ऊपर लगे आरोपों को रद्द करते आए हैं किंतु देखना यह है कि न्यायालय में हाज़िर होने के बाद उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी।
बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल को ट्रम्प की अदालत में पेशी हो सकती है। इस मामले में ट्रम्प ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए इसको डेमोक्रेट्स की साज़िश बताया है। याद रहे कि कारोबारी धोखाधड़ी को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प पर कई आरोप लग चुके हैं। उनपर कैपिटल हिल में हुई हिंसा को भड़काने का भी आरोप है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए