ट्रम्प के कारण न्यूयार्क में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
डोनाल्ड ट्रम्प की कोर्ट में हाज़िरी के दौरान 35000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपनी गिरफ़्तारी की संभावना के दृष्टिगत ट्वीट करके अपने समर्थकों से अपने विरुद्ध न्यायिक प्रक्रिया को बाधित करने के लिए वे प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। अलजज़ीरा टीवी चैनेल के अनुसार मैनहटन न्यायाल की चारों ओर से घेराबंदी कर दी गई है।
इसी बीच न्यूयार्क के मेयर ने एलान कर दिया है कि न्यायिक कार्यवाही के दौरान हिंसक विरोध करने वाले हर व्यक्ति को गिरफ़्तार करके जवाबदेह ठहराया जाएगा चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कुछ उपद्रवी एसा करने की सोच रहे हैं एसे में हमारा संदेश बिल्कुल स्पष्ट और सरल है। आप स्वयं को नियंत्रित कीजिए यही उचित होगा।
एरिक एडम्स ने बताया कि मैनहटन में अदालत तथा ट्रम्प टावर के बीच की सड़क पर सुरक्षा बलों को चौकस कर दिया गया है। याद रहे कि ट्रम्प ने अपने विरुद्ध लगाए गए केस को राजनीति से प्रेरित बताया है।
उल्लेखनीय है कि ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए एक लाख तीस हज़ार डालर दिये थे। मैनहटन ग्रैंड ज्यूरी ने इसी केस में ट्रम्प के विरुद्ध अभियोग चलाने का फैसला किया है। सन 2017 से 2021 तक डोनाल्ड ट्रम्प अरमीका के राष्टपति के पद पर रहे हैं जो बहुत विवादित रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए