अमरीका और नेटो, यूक्रेन युद्ध को जटिल बना रहे हैंः पेसकोफ
https://parstoday.ir/hi/news/world-i123288-अमरीका_और_नेटो_यूक्रेन_युद्ध_को_जटिल_बना_रहे_हैंः_पेसकोफ
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता का कहना है कि नेटो और अमरीका ही यूक्रेन युद्ध को जटिल बनाते जा रहे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०८, २०२३ २०:४७ Asia/Kolkata
  • अमरीका और नेटो, यूक्रेन युद्ध को जटिल बना रहे हैंः पेसकोफ

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता का कहना है कि नेटो और अमरीका ही यूक्रेन युद्ध को जटिल बनाते जा रहे हैं।

रश्याटूडे के अनुसार रूस के राष्ट्रपति कार्यालय प्रवक्ता देमेत्री पेस्कोफ ने कहा है कि अमरीका और नेटो दोनो ही यूक्रेन युद्ध में परोक्ष और अपरोक्ष रूस में शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि इन दोनो देशों की यह भागीदारी लगातार बढ़ रही है।  रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने यह बात उस ख़बर के सार्वजनिक हो जाने के बाद कही जिसमें यूक्रेन युद्ध के बहाने अमरीका और नेटो, ने यूक्रेन की सेना को मज़बूत बनाने के लिए कुछ कार्यक्रम तैयार किये थे।  अमरीका और पश्चिमी देश बड़ी मात्रा में हथियार भेजकर यूक्रेन युद्ध के रुकने में बाधा बने हुए हैं।  रूस का कहना है कि उनके इस काम से यूक्रेन संकट दिन-प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है।

याद रहे कि यूक्रेन युद्ध अब 14वें महीने में प्रविष्ट हो चुका है।  इतना लंबा समय गुज़र जाने के बावजूद अमरीका और पश्चिम की ओर से यूक्रेन के लिए हथियारों की आपूर्ति का क्रम अब भी जारी है। रूस की ओर से कई बार यह कहा जा चुका है कि पश्चिमी हथियारों के कारण यूक्रेन युद्ध रुक नहीं पा रहा है।  उसक अनुसार यह वह युद्ध के जिसके एसे दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं जिनके बारे में पहले कोई भविष्यवाणी न की गई हो।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे