भाषण के दौरान धमाका, पीएम बाल-बाल बचे  
https://parstoday.ir/hi/news/world-i123484-भाषण_के_दौरान_धमाका_पीएम_बाल_बाल_बचे
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को वाकायामा शहर में भाषण देने वाले थे, इसके ठीक पहले जोरदार धमाका हुआ।
(last modified 2023-04-15T06:42:08+00:00 )
Apr १५, २०२३ १२:११ Asia/Kolkata
  • भाषण के दौरान धमाका, पीएम बाल-बाल बचे  

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को वाकायामा शहर में भाषण देने वाले थे, इसके ठीक पहले जोरदार धमाका हुआ।

द जापान टाइम्स के अनुसार वे सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रत्याशी के समर्थन में भाषण देने वाले थे।

हालांकि पीएम को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है। बताया जाता है कि नेता पर स्मोक बम या पाइप बम फेंका गया था। इसके बाद वहां मौजूद लोग इधर- उधर आश्रय पाने के लिए भागने लगे। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को पकड़ लिया है। किशिदा इस हादसे में बाल- बाल बच गए हैं।

सोशल मीडिया पर इस धमाके का वीडियो सामने आया है। इसमें साफ देखा और सुना जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग और कैमरा हाथ में लिए मीडियाकर्मी भाषणस्थल पर मौजूद थे, तभी धमाके की एक जोरदार आवाज आती है और लोग चिल्लाते हुए घबराकर इधर- उधर भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश में लग जाते हैं।

जापान में यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह से किसी प्रधानमंत्री पर हमला किया गया हो। इससे पहले भी ऐसा हमला जापान में हो चुका है जब जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे भाषण दे रहे थे। तभी हमलावर ने उन पर गोलियां बरसाई थीं। इस हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, पर वे नहीं बच पाए थे। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए