बाइडेन फिर बनना चाहते हैं अमरीका के राष्ट्रपति
अमरीका के लगभग 68 प्रतिशत लोगों का मानना है कि आयु के हिसाब से राष्ट्रपति पद के लिए बाइडेन अब उपयुक्त नहीं रहे हैं।
अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वे इस देश के आगामी राष्ट्रपति चुनाव में फिर से उम्मीदवार बनने जा रहे हैं। अमरीका में अगला राष्ट्रपति चुनाव 2024 में होगा।
बाइडेन का कहना है कि वे शीघ्र ही अपने इस फैसले की आधिकारिक घोषणा कर देंगे। यह बात उन्होंने शुक्रवार को कही है। हालांकि इससे पहले भी कई बार जो बाइडेन आगामी राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी भागीदारी के बारे में बात कर चुके हैं किंतु उन्होंने अबतक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
जो बाइडे ने अमरीका में अगले राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी उम्मदीवारी की बात एसी स्थति में कही है कि वहां पर कराए गए सर्वेक्षणों से पता चलता है कि हर दस में सात अमरीकी एसे हैं जो यह मानते हैं कि उनका फिर से राष्ट्रपति बनना उचित नहीं है। विशेष बात यह है कि उनकी पार्टी के भी बहुत से लोग इस बात से सहमत दिखाई देते हैं।
कुछ समय पहले अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि जो बाइडेन के भीतर अगला राष्ट्रपति बनने की क्षमता नहीं है। जो बाइडेन अगर आगामी राष्ट्रपति चुनाव में जीत जाते हैं तो उस समय उनकी आयु 82 वर्ष होगी। वैसे बाइडने की विदेश नीति, कोरोना काल के दौरान उनकी सरकार की कार्यवाहियां और मंहगाई को लेकर बाइडेन प्रशासन की काफी आलोचना होती रही है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए