डालर के वर्चस्व को गंभीर ख़तरा, अमरीकी मंत्री की स्वीकारोक्ति
अमरीका की वित्तमंत्री ने यह बात स्वीकार की है कि डालर के लिए अब हर ओर से चुनौतियां खड़ी हो रही हैं।
जेनेट लुइस येलेन ने कहा कि डालर को आधार बनाकर लगाए गए प्रतिबंधों ने विश्व स्तर पर उसके आधिपत्य को कमज़ोर कर दिया है।
शनिवार को अमरीका की वित्तमंत्री ने यह बात स्वीकार करते हुए कहा कि जब हम अपनी मुद्रा डालर को आधार बनाकर प्रतिबंध लगाते हैं तो यह ख़तरा बना रहता है कि वक़्त गुज़रने के साथ उसका वर्चस्व कमज़ोर होगा।
उनका कहना था कि एसा इस समय होता दिखाई दे रहा है। लुइस येलेन के कहा कि हमारे प्रतिबंधों ने ईरान, रूस और चीन को डालर का विकल्प ढूंढने के लिए प्रेरित किया है। जर्मनी के एक समाचारपत्र ने अपने हालिया संस्करण में लिखा है कि डालर के महत्व के कम होने के कारण बहुत से देशों ने उसके विकल्प की तलाश तेज़ कर दी है।
अभी हाल में ही ब्राज़ील ने विश्व व्यापार से डालर को निकालने की मांग की है। ब्राज़ील के राष्ट्रपति डिसिल्वा ने विश्व के देशों से मांग की है कि वे अमरीकी डाॅलर के स्थान पर किसी दूसरी मुद्रा का निर्धारण करें। शंघाई में ब्रिक्स देशों के सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने इस संघ के सदस्यों से कहा है कि वे एक संयुक्त मुद्रा पर सहमति बनाकर व्यापार में उसका प्रयोग करना आरंभ कर दें।
ज्ञात रहे कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान विश्व व्यापार से अमरीकी डाॅलर को निकालने की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ रही है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए