ब्राज़ील भी यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में
सेल्सो आमोरिम ने यूक्रेन को हथियार भेजे जाने की कड़ी निंदा की है।
ब्राज़ील के राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार ने कहा है कि रूस को पराजित करने के खोखले वादे से नेटो को यूक्रेन को गुमराह नहीं करना चाहिए।
सेल्सो आमोरिम ने बुधवार को बताया कि रूस को युद्ध के मैदान में हराने पर आधारित झूठा वादा नेटो को यूक्रेन को नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई रोकी जाए। ब्राज़ील के नेता के अनुसार यूक्रेन को हथियार पहुंचाने और रूस को प्रतिबंधित करने से युद्ध का समाधान नहीं हो पाएगा और न ही इससे रूस को पराजित किया जा सकता है।
अभी हाल ही में ब्राज़ील के राष्ट्रपति डिसिल्वा, रोमानिया के अपने समकक्ष के साथ मुलाक़ात में कहा चुके हैं कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने के लिए वे वार्ता को भी उचित मानते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय कुछ एसे देशों का गुट बनाए जाने की ज़रूरत है कि जो रूस और यूक्रेन को वार्ता की मेज़ पर लाने के लिए प्रयास करें। ब्राज़ील के राष्ट्रापति डिसिल्वा कहते हैं कि हम यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के पक्षधर हैं।
ज्ञात रहे कि 24 फरवरी 2022 से यूक्रेन संकट आरंभ हुआ जो अबतक जारी है। इसी बीच अमरीका के नेतृत्व मे पश्चिमी देशों ने यूक्रेन के लिए अरबों डालर के हथियार भेजकर इस युद्ध को लंबा खींच दिया है। यह विषय यूक्रेन युद्ध के समाप्त न होने का कारण बना हुआ है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए