केनेडी के भतीजे चुनाव में टक्कर देंगे बाइडेन को
https://parstoday.ir/hi/news/world-i123644-केनेडी_के_भतीजे_चुनाव_में_टक्कर_देंगे_बाइडेन_को
अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति जाॅन एफ केनेडी के भतीजे राबर्ट एफ कैनेडी जूनियर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
(last modified 2023-04-20T07:52:43+00:00 )
Apr २०, २०२३ १३:२२ Asia/Kolkata
  • केनेडी के भतीजे चुनाव में टक्कर देंगे बाइडेन को

अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति जाॅन एफ केनेडी के भतीजे राबर्ट एफ कैनेडी जूनियर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

अमरीका में होने वाले आगामी राष्ट्रपति पद के चुनाव में राबर्ट कैनेडी, डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 

हालिया सर्वेक्षण बताते हैं कि राबर्ट कैनेडी जूनियर ने काफ़ी मतदाताओं को अपनी ओर आकृष्ट किया है।  इससे लगता है कि 2024 के चुनाव में उनका समर्थन बढ़ रहा है। 

हालांकि यह चुनाव तो नवंबर 2024 में होंगे लेकिन इसके लिए पार्टियों के भीतर की चुनावी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।  एसे में यह माना जा रहा है कि राबर्ट कैनेडी के चुनाव में कूदने से अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए समस्याएं पैदा हो सकती हैं। 

कुछ दिन पहले बाइडेन ने आगामी चुनाव में भाग लेने के संकेत दिये थे किंतु उन्होंने इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है।  अप्रैल के आरंभ में बाइडेन अपना चुनावी अभियान आरंभ करने वाले थे। 

राजनैतिक विशलेषकों का कहना है कि जाॅन एफ कैनेडी के भतीजे राबर्ट कैनेडी जूनियर के अमरीकी राष्ट्रपति पद के चनुाव में एंट्री से यह चुनाव अधिक दिलचस्प हो सकता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए