पाकिस्तान में सैन्य तख़्ता पलट की बढ़ी संभावनाः अब्बासी
(last modified Tue, 25 Apr 2023 02:19:06 GMT )
Apr २५, २०२३ ०७:४९ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान में सैन्य तख़्ता पलट की बढ़ी संभावनाः अब्बासी

पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री ने इस देश में सेना द्वारा तख़्ता पलटे जाने की संभावना व्यक्त की है।

शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी ने डाॅन समाचारपत्र को दिये अपने इन्टर्व्यू में कहा कि पाकिस्तान के वर्तमान आर्थिक और राजनीतिक संकट ने इस देश में सैन्य विद्रोह की भूमिका प्रशस्त कर दी है। 

उन्होंने कहा कि हमेशा ही सिस्टम के विफल हो जाने या राजनेताओं तथा संस्थाओं के बीच गंभीर मतभेद उत्पन्न हो जाने से सैन्य सरकार के अस्तित्व की संभावना बढ़ जाती है।  पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री ने इस देश के लोगों से मांग की है कि वर्तमान संकट के समाधान के लिए वे वार्ता का कोई मार्ग तलाश करें। 

ख़ाक़ान अब्बासी के अनुसार मुझको उम्मीद है कि देश की सेना एसा कुछ करने के बारे में सोच नहीं रही है किंतु अगर वर्तमान हालात बाक़ी बने रहे और वे न सुधरे तो सेना, सत्ता पर क़ब्ज़ा कर सकती है। 

सन 2017 से 2018 के बीच पाकिस्तान का नेतृत्व संभालने वाले अब्बासी ने तहरीके इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख, मुस्लिम लीग के प्रमुख तथा पाकिस्तान की सेना के प्रमुख से अनुरोध किया है कि देश के वर्तमान संकट के राजनीतिक समाधाना के लिए वे मिलकर प्रयास करें। उनका कहना था कि व्यवस्था के विफल होने की स्थति में मार्शल लाॅ लागू होने की संभावना बनी रहती है।

याद रहे कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को 10 अप्रैल 2022 में सत्ता से बेदख़ल किया जा चुका है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए