अर्दोग़ान करेंंगे पुतीन के साथ संयुक्त वीडियो कांफ्रेंस- पेसकोफ
तुर्की के राष्ट्रपति के बारे में फैली अफवाह पर रूस ने लगाम लगा दी।
क्रेमलिन के प्रवक्ता ने तुर्की के राष्ट्रपति के बारे में स्वास्थ्य संबन्धी समाचारों के प्रति अपनी अज्ञानता दिखाई है। उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान के बीच हम टेलिफोनी वार्ता की भूमिका प्रशस्त कर रहे हैं।
देमेत्री पेस्कोफ ने तुर्की के राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनकी स्वास्थ्य संबन्धी समस्याओं के बारे में हमे विस्तृत जानकारी नहीं है। हम तो तुर्की और रूस के राष्ट्राध्यक्षों की टेलिफोनी वार्ता के बारे में तैयारी में लगे हुए हैं। तुर्की और रूस के राष्ट्रपति तुर्की के पहले परमाणु बिजलीघर की इकाई के लिए ईंधन की आपूर्ति को लेकर एक संयुक्त वीडियो काफ्रेंस करने जा रहे हैं।
याद रहे कि हाल ही में यह अफ़वाह फैली थी कि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान को दिल का दौरा पड़ा है जिसके कारण उनकी हालत ख़राब है। हालांकि तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इस ख़बर का खण्डन किया जा चुका है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए