ट्रम्प और बाइडेन दोनो से मुक्ति चाहते हैं अमरीकीः सर्वे रिपोर्ट
(last modified Fri, 28 Apr 2023 08:29:50 GMT )
Apr २८, २०२३ १३:५९ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प और बाइडेन दोनो से मुक्ति चाहते हैं अमरीकीः सर्वे रिपोर्ट

बाइडेन और ट्रम्प दोनों में से किसी को भी अमरीकी जनता नए राष्ट्रपति के रूप में देखना नहीं चाहती है।

बाइडेन फिर से बनना चाहते हैं राष्ट्रपति लेकिन जनता नहीं चाहती। अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन इस सप्ताह एक वीडियो जारी करके यह बात बता चुके हैं कि 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में वे प्रत्याशी रहेंगे। 

इसी बीच हाल ही में कराए गए सर्वेक्षणों से पता चलता है कि जो बाइडेन की लोकप्रियता लगातार घट रही है।  एक सर्वेक्षण से पता चला है कि पिछले डेढ वर्षों की तुलना में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की लोकप्रियता लगभग 40 पहुंची है।  इससे यह पता चलता है कि उनकी लोकप्रियता में लगभग 37 प्रतिशत की कमी आई है।  यह सर्वेक्षण बाइडेन द्वारा अगले राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने की घोषणा के ही समय करवाए गए। 

अमरीका में आगामी 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं।  इसी बीच कई सर्वेक्षण यह बताते हैं कि अमरीका की जनता न तो जो बाइडने को और न ही डोनाल्ड ट्रम्प को अपने नए राष्ट्रपति के रूप में नहीं देखना चाहती।  सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि अमरीका के अधिकांश लोग, डेमोक्रेटिक जो बाइडेन और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प को नए राष्ट्रपति के रूप में नहीं देखना चाहते हैं। 

इनमें से कुछ का यह मानना है कि जो बाइडेन की उम्र बहुत है जबकि कुछ का कहना है कि ट्रम्प एक विवादित व्यक्ति है।  उनका कहना है कि डोनाल्ड ट्रम्प का पूरा राष्ट्रपति काल विवादित रहा।  अमरीका के नवंबर 2024 को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए  

टैग्स