बोरिस जानसन नशे की हालत में ड्राइविंग पर गिरफ़तार
https://parstoday.ir/hi/news/world-i123998-बोरिस_जानसन_नशे_की_हालत_में_ड्राइविंग_पर_गिरफ़तार
नीदरलैंड्ज़ में नशे की हालत में ड्राइविंग करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ़तार कर लिया गया है जिसके पास से ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के नाम का ड्राइविंग लाइसेंस मिला है।
(last modified 2023-05-02T02:21:34+00:00 )
May ०२, २०२३ ०७:४९ Asia/Kolkata
  • बोरिस जानसन नशे की हालत में ड्राइविंग पर गिरफ़तार

नीदरलैंड्ज़ में नशे की हालत में ड्राइविंग करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ़तार कर लिया गया है जिसके पास से ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के नाम का ड्राइविंग लाइसेंस मिला है।

नीदरलैंड्ज़ की पुलिस का कहना है कि अधिकारियों को उस समय बड़ी हैरत हुई जब उन्होंने नशे की हालत में ड्राइविंग करने वाले व्यक्ति को गिरफ़तार किया और उसके पास से पूर्व ब्रितानी प्रधानमंत्री की तस्वीर, नाम और जन्म तिथि वाला लाइसेंस बरामद हुआ।

दरअस्ल यह जाली यूक्रेनी ड्राइविंग लाइसेंस था जिस पर पूर्व प्रधानमंत्री की तसवीर, नाम और जन्मतिथि थी। यह लाइसेंस 2019 में जारी किया गया था और इसकी वैलिडिटी वर्ष 3000 तक है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि रविवार की रात जब एक का उत्तरी ग्रोनंगन में पुल के क़रीब एक खंभे से टकरा गई तो अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू की।

पुलिस ने कहा कि गाड़ी को अलग से छोड़ा गया था जबकि ड्राइवर पुल पर खड़ा हुआ था जो अपनी शिनाख्त कराने में नाकम रहा और उसने ब्रिथलाइज़र टेस्ट कराने से इंकार कर दिया।

पुलिस के अनुसार 35 साल की उम्र के इस व्यक्ति को गिरफ़तार कर लिया गया और कार की तलाशी ली गई तो जाली ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए