पाकिस्तानी विदेशमंत्री गोवा पहुंचे
(last modified Thu, 04 May 2023 12:27:06 GMT )
May ०४, २०२३ १७:५७ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तानी विदेशमंत्री गोवा पहुंचे

पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी शंघाई सहयोग संगठन के विदेशमंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए भारत के शहर गोवा पहुंच गये।

एक दश्क बाद किसी भी पाकिस्तान के उच्चाधिकारी का भारत का यह पहला  दौरा है।  पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने गोवा जाने से पहले ट्वीट किया कि मैं गोवा के रास्ते में हूं, जहां पर पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए शंघाई सहयोग संगठन के विदेशमंत्रियों की बैठक में भाग लूंगा, इस बैठक में भाग लेने का मेरा यह फ़ैसला, पाकिस्तान की ओर से संगठन के चार्टर के अनुसरण के मज़बूत इरादे को व्यक्त करता है।

पाकिस्तान ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि बिलावल भुट्टो अपने भारत दौरे के दौरान अपने भारतीय समकक्ष से मुलाक़ात नहीं करेंगे जबकि अफ़वाहों के बीच बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा था कि भारत दौरे को दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों की बेहतरी का चिन्ह नहीं समझना चाहिए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए