कनाडा ने चीनी राजनयिक को देश से निकाल दिया
https://parstoday.ir/hi/news/world-i124244-कनाडा_ने_चीनी_राजनयिक_को_देश_से_निकाल_दिया
कनाडा ने राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों पर देश में हंगामे के बाद एक चीनी राजनयिक झाओ वेई को अपने देश से निष्कासित कर दिया है।
(last modified 2023-05-09T08:38:15+00:00 )
May ०९, २०२३ १४:०७ Asia/Kolkata
  • कनाडा ने चीनी राजनयिक को देश से निकाल दिया

कनाडा ने राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों पर देश में हंगामे के बाद एक चीनी राजनयिक झाओ वेई को अपने देश से निष्कासित कर दिया है।

कनाडा ने देश में हंगामे के बाद राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों में एक चीनी राजनयिक झाओ वेई को अपने देश से निष्कासित कर दिया है। चीनी राजनयिक पर आरोप हैं कि उन्होंने चीन के आलोचक और कनाडाई सांसद को डराने-धमकाने की कोशिश की है जबकि चीन ने हर प्रकार के राजनीतिक हस्तक्षेप का खंडन किया है और इन दावों को पूर्णरूप से निराधार और मानहानिकारक बताया है।

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने एक बयान में कहा कि कनाडा ने मिस्टर झाओ वेई को व्यक्तित्वहीन घोषित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कहती हूं कि हम अपने आंतरिक मामलों में किसी भी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे। कनाडा में राजनयिकों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे इस प्रकार का व्यवहार करते हैं, तो उन्हें उनके वतन भेज दिया जाएगा।

कनाडा की विदेश मंत्री ने अपने बयान में कहा कि यह फैसला सभी कारकों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद लिया गया है। हम अपने संकल्प पर दृढ़ हैं कि लोकतंत्र की रक्षा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

माना जा रहा है कि इस कदम से दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध और बिगड़ेंगे। यह फैसला कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा इस साल मार्च में एक स्वतंत्र विशेष दूत द्वारा उनके हाल के चुनावों में कथित चीनी हस्तक्षेप की जांच करने की घोषणा के बाद आया है।

कनाडा सरकार ने 2019 और 2021 के संघीय चुनावों में बीजिंग द्वारा कथित हस्तक्षेप की जांच करने के लिए पूर्व गवर्नर जनरल डेविड जॉनसन को अपना स्वतंत्र विशेष दूत नियुक्त किया। ट्रूडो के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि जॉनसन को प्रासंगिक वर्गीकृत या अवर्गीकृत रिकॉर्ड और दस्तावेजों तक पहुंच दी गई थी  और वह प्रधानमंत्री को नियमित रिपोर्ट सौंपेंगे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए