मेरे घर का घेराव किया जा चुका हैः इमरान ख़ान
(last modified Thu, 18 May 2023 09:29:39 GMT )
May १८, २०२३ १४:५९ Asia/Kolkata
  • मेरे घर का घेराव किया जा चुका हैः इमरान ख़ान

इमरान ख़ान ने कहा है कि उनके घर को पूरी तरह से घेर लिया गया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बुधवार की रात कहा कि देश के सुरक्षाबल उनको गिरफ़्तार करने की तैयारी में हैं।  बताया जा रहा है कि लाहौर में इमरान खान के घर की ओर जाने वाली सारे रास्ते बंद कर दिये गए हैं।  इमरान ख़ान के निवास स्थल ज़मान पार्क के बाहर का माहौल शांतिपूर्ण बताया जा रहा है।

इसी बीच इमरान ख़ान ने सोशल मीडिया पर कहा है कि पाकिस्तानी राष्ट्र पर बदमाशों, अपराधियों और भ्रष्ट लोगों ने क़ब्ज़ा कर रखा है।  उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में देश बहुत ही बुरी आर्थिक हालत से गुज़र रहा है।  मंहगाई और बेरोज़गारी से लोग परेशान हैं। 

इमरान ख़ान कहते हैं कि सत्ता में रहने वालों ने अब यह सोचा है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी को किसी न किसी तरह से तोड़ दिया जाए।  इमरान का कहना है कि इससे पहले कि बहुत देर हो चुकी हो लोगों को अपनी आवाज़ बुलंद करनी चाहिए।

इसी बीच पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरयम औरगज़ेब ने इमरान ख़ान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तुम्हारी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का प्रबंध किया जा रहा है। 

याद रहे कि इमरान ख़ान को पिछले मंगलवार भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था किंतु उनके समर्थकों के दबाव के कारण आज़ाद किया  गया।  उनके समर्थकों ने उनकी आज़ादी के लिए पाकिस्तान के विभिन्न नगरों में विरोध प्रदर्शन करते हुए इस देश की सेना से संबन्धित कुछ इमारतों पर हमला कर दिया था।  इसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और 2000 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए