चलती कारों के बीच अचानक गिरी मिसाइल
https://parstoday.ir/hi/news/world-i124980-चलती_कारों_के_बीच_अचानक_गिरी_मिसाइल
एक रूसी मिसाइल दिन के उजाले में यूक्रेन की राजधानी कीव पर ट्रैफिक के बीच आ गिरी। यह बैलेस्टिक मिसाइल थी, जो सड़कों के बीचोबीच चलते वाहनों पर आकर गिरी और फिर ब्लास्ट हुआ।
(last modified 2023-06-01T09:15:17+00:00 )
Jun ०१, २०२३ १४:४२ Asia/Kolkata
  • चलती कारों के बीच अचानक गिरी मिसाइल

एक रूसी मिसाइल दिन के उजाले में यूक्रेन की राजधानी कीव पर ट्रैफिक के बीच आ गिरी। यह बैलेस्टिक मिसाइल थी, जो सड़कों के बीचोबीच चलते वाहनों पर आकर गिरी और फिर ब्लास्ट हुआ।

इस संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक रूसी मिसाइल दिन के उजाले में यूक्रेन की राजधानी कीव पर ट्रैफिक के बीच आ गिरी।

यह घटना यूक्रेन की राजधानी कीव में 29 मई की है, जब एक रूसी बैलेस्टिक मिसाइल एक चलती कार के पास गिरी। भाग्य से कार के अंदर बैठे लोग बाल- बाल बच गए। क्योंकि कार के कुछ ही इंच दूर यह बैलेस्टिक मिसाइल गिरी थी। यह घटना रात को ड्रोन हमले के बाद हुई।

यूक्रेन के चीफ ऑफ स्टाफ वालेरी ज़ालुज़नी के अनुसार रूसी सेना ने कीव पर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागीं। बैलेस्टिक मिसाइल के हमले से स्थानीय लोग बुरी तरह से दहशत में हैं।

जानकार हल्कों का मानना है कि अमेरिका, पश्चिम और यूरोपीय देश यूक्रेन की जो सैनिक सहायता कर रहे हैं उसकी वजह से रूस-यूक्रेन युद्ध अब तक जारी है और इसी मदद के कारण दोनों पक्षों विशेषकर यूक्रेन में जानमाल की भारी तबाही हो रही है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए