आईएमएफ की शर्त को नहीं मानेंगेः क़ैस सईद
(last modified Thu, 15 Jun 2023 06:35:30 GMT )
Jun १५, २०२३ १२:०५ Asia/Kolkata
  • आईएमएफ की शर्त को नहीं मानेंगेः क़ैस सईद

जनता को दी जाने वाली सब्सिड़ी हटाने की आईएमएफ की शर्त को ट्यूनिशिया नहीं मान रहा है।

ट्यूनिशिया ने आईएमएफ की शर्त मानने से इन्कार कर दिया है। ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की शर्त को सिरे से ख़ारिज कर दिया है।  उन्होंने कहा है कि हम आईएमएफ की शर्त को स्वीकार नहीं करते। 

आईएमएफ ने ट्यूनिशिया से मांग की है कि वह ग़रीब परिवारों को दी जाने वाली सबसिडी रोक दे।  यह सबसिडी, ट्यूनिशिया में दशकों से निर्धन लोगों को खाद्ध पदार्थों और बिजली के क्षेत्र में दी जा रही है।

ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति क़ैस सईद ने यूरोपीय संघ की परिषद के अध्यक्ष माइकल चार्ल्स के साथ टेलिफोन वार्ता में कहा कि आईएमएफ का आदेश स्वीकार करने योग्य नहीं है।  उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की शर्त को लागू करने से ट्यूनिशिया के भीतर सामाजिक संतुलन के बिगड़ जाने का ख़तरा है। 

याद रहे कि अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ विश्व के देशों को विभिन्न रूपों में पैसा उपलब्ध कराता है किंतु इसके लिए उसकी कुछ शर्तें होती हैं।  कभी-कभी उसकी यह शर्तें एसी होती हैं जो पैसा लेने वाले देश के लिए मान्य नहीं होतीं जैसाकि ट्यूनिया के राष्ट्रपति के बयान से पता चलता है। क़ैस सईद अपने देश मे दी जाने वाली सबसिडी समाप्त न करने के पक्ष में हैं जबकि आईएमएफ इसको पूरी तरह से समाप्त करवाना चाहता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स