इन्डोनेशिया ने क़तर से ख़रीदे मिराज़ युद्धक विमान
(last modified Thu, 15 Jun 2023 07:34:55 GMT )
Jun १५, २०२३ १३:०४ Asia/Kolkata
  • इन्डोनेशिया ने क़तर से ख़रीदे मिराज़ युद्धक विमान

इन्डोनेशिया ने क़तर से मिराज-2000 की ख़रीदारी की है जिनकी संख्या 12 है।

इन्डोनेशिया ने अपने हवाई बेड़े को अपग्रेड करने के उद्देश्य से क़तर से मिराज-2000 युद्ध विमान ख़रीदे हैं। 

फार्स न्यूज़ के अनुसार बुधवार को इन्डोनेशिया की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि हवाई बेड़े को अपग्रेड करने के लिए जकार्ता ने क़तर से बारह, मिराज-2000 युद्धक विमान ख़रीदे हैं।  सेकेंड हैंड इन मिराज की ख़रीदारी 800 मिलयन डालर में हुई। 

युद्धक विमानों की इस ख़रीदारी के संदर्भ में इन्डोनेशिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि अमरीकी प्रतिबंधों के कारण जेट एफ-5 तथा सुखोई-35 की ख़रीदारी में समायाएं आ रही हैं। 

हालांकि इन्डोनेशिया काफी समय से अपने हवाई बेड़े को अपग्रेड करने के प्रयास में लगा हुआ है।  उसके पास अबतक एफ-5, एफ-16 और सुखोई युद्धक विमान थे।  सन 2017 में इन्डोनेशिया ने घोषणा की थी कि वह रूस से ग्यारह युद्धक विमान सुरोई-35 ख़रीदना चाहता है।  उसने फ्रांस निर्मित, 24 राफाएल की ख़रीदारी के लिए एक दश्मलव आठ अरब डालर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। 

इन्डोनेशिया की सेना दक्षिणपूर्व की सबसे बड़ी सेना है।  ग्लोबल पावर की रिपोर्ट के अनुसार इन्डोनेशिया की सेना विश्व में 13वें स्थान पर है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए