शक्तिशाली भूकंप, दहशत में आए लोग
मेक्सिको के तट पर आज देर रात लगभग 02 बजे शक्तिशाली भूकंप आया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। मैक्सिको में मई के महीने में भी दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। एक कैरेबियाई समुद्र में आया था, तब तीव्रता 6.6 आंकी गई थी।
हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ था। इससे पहले 16 मई को भी भूकंप आया था। यह भूकंप मैक्सिको के कई इलाकों में महसूस किया गया था। तब भूकंप की तीव्र्ता 6.4 आंकी गई थी। भूकंप का एपिसेंटर कैनिला, ग्वाटेमाला की नगर पालिका से 2 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था।
उल्लेखनीय है कि भूकंप का केंद्र वह जगह होती है, जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा महसूस होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती है, इसका प्रभाव कम होता जाता है। इसकी तीव्रता का मापक रिक्टर स्केल होता है।
रिक्टर स्केल पर यदि 7 या इससे अधिक तीव्रता का भूकंप आता है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर की तरफ होती है तो प्रभाव क्षेत्र कम होता है। भूकंप की जितनी गहराई में आता है, सतह पर उसकी तीव्रता भी उतनी ही कम महसूस की जाती है। mm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें