दक्षिण कोरिया में बारिश और बाढ़ से अब तक 33 लोगों की मौत
दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
बाढ़ की वजह से चुंगचेओंग प्रांत में एक टनल के अंदर पानी भर गया है, जिसके जहां कम से कम 19 कारें फंस गई हैं। बचावकर्मी टनल में फंसी कारों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
सबसे ज़्यादा नुक़सान पर्वतीय क्षेत्र ग्योंगसांग में हुआ है, जहां कई घर भूस्खलन की वजह से बह गए हैं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार शनिवार को देशभर में क़रीब 300 एमएम बारिश हुई है, जबकि आमतौर पर सालाना 1 हज़ार एमएम से 1800 एमएम बारिश होती है।
कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण दक्षिण कोरिया बाढ़ की चपेट में है और कई जगहों पर भूस्खलन भी हो रहा है।
बचावकर्मियों ने शनिवार को टनल से 1 शव और 9 लोगों को सुरक्षित निकाला, वहीं रविवार को छह शव बरामद किए गए हैं।
रविवार सुबह एक बस के अंदर से छह शव बरामद किए गए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 33 हो गई है। msm