100 आतंकवादी ढ़ेर
(last modified Sun, 30 Jul 2023 04:33:30 GMT )
Jul ३०, २०२३ १०:०३ Asia/Kolkata
  • 100 आतंकवादी ढ़ेर

अफ्रीक़ी देश सोमालिया में आतंकवादी गुट अश्शबाब के 100 आतंकवादी मारे गये।

समाचार एजेन्सी स्पूतनिक के अनुसार सोमालिया के सूचना व प्रसारण मंत्री के सहायक अब्दुर्रहमान युसूफ अलअदाला ने एलान किया है कि इस देश की सेना ने सोमालिया के केन्द्र में स्थित शबीलुल वुस्ता और ग़लदूद के बीच स्थित क्षेत्र में सैनिक ऑपरेशन किया जिसमें अश्शबाब के 100 आतंकवादी मारे गये।

इसी प्रकार अब्दुर्रहमान ने कहा कि सेना के इस ऑपरेशन में अश्शबाब गुट से संबंधित 14 वाहनों और उनके इकट्ठा होने के एक गढ़ को नष्ट कर दिया गया और इस गुट को भारी नुकसान पहुंचा है।

इस रिपोर्ट के अनुसार सोमालिया की सेना ने अभी हाल ही में अश्शबाब के दूसरे 60 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा था।

ज्ञात रहे कि आतंकवादी गुट अश्शबाब अलकायदा की एक शाखा है और उसके हमलों में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इसी प्रकार सोमालिया में होने वाले विभिन्न विस्फोटों की ज़िम्मेदारी इस आतंकवादी गुट ने स्वीकार की है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें