चीन ने ईरान से बढ़ाया तेल आयात
(last modified Sun, 30 Jul 2023 10:46:21 GMT )
Jul ३०, २०२३ १६:१६ Asia/Kolkata
  • चीन ने ईरान से बढ़ाया तेल आयात

कमोडिटी फर्म केप्‍लर ने यह जानकारी दी है कि पिछले तीन वर्षों में चीन ने ईरानी तेल के निर्यात को तीन गुना बढ़ाया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि तीन साल पहले ईरान चीन को प्रतिदिन 324,000 बैरल तेल निर्यात करता था। जो अब बढ़कर क़रीब 10 लाख बैरल हो गया है। केप्‍लर की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के परमाणु समझौते से हटने के बाद वर्ष 2019 में ईरान का चीन को तेल निर्यात काफ़ी कम हो गया। वर्ष 2017 में दैनिक 692 हज़ार बैरल था जबकि वर्ष 2018 में दैनिक तेल निर्यात 746 हज़ार बैरल से घटकर 324 हज़ार बैरल हो गया। इसके बाद वर्ष 2021 से तेल निर्यात बढ़ने लगा और यह सिलसिला अभी भी जारी है।

कमोडिटी फर्म केप्‍लर के मुताबिक़, दोनों देशों के बीच 25 साल के सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर होने और इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी की सरकार के सत्ता में आने के बाद बीजिंग और तेहरान के बीच संबंध मज़बूत हुए हैं। इसके अलावा, ईरान पिछले कुछ वर्षों में तेल उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि करने में सक्षम रहा है। साथ ही तेहरान पर अमेरिका द्वारा हर दिन लगाए जाने वाले प्रतिबंधों के बावजूद ईरान अपने विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और अमानवीय प्रतिबंधों को बेअसर करता जा रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें