यूक्रेन के ड्रोन हमलों का जवाब देने के लिए रूस तैयारःपेसकोफ
रूस पर यूक्रेन के ड्रोन हमलों के बाद देमेत्री पेसकोफ का ताज़ा बयान सामने आया है।
रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन के ड्रोन हमलों का मुक़ाबला करने के लिए योजना बना रहा है।
देमेत्री पेसकोफ ने मंगलवार को क्रेमलिन में संवाददाता सम्मेलन में यूक्रेन की ओर से मास्को पर किये गए ड्रोन के हमलों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि रूस पर यूक्रेन के ड्रोन हमलों की संभावना पाई जाती हैं इसीलिए हम उनका जवाब देने की तैयारी में हैं।
रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रकार के हमले यूक्रेन की निराशा को दर्शाते हैं। इस प्रकार के हमलों का मुक़ाबला करने के लिए हम यथासंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने मंगलवार कहा कि यूक्रेन की ओर से मास्को पर तीन ड्रोन से हमला किया गया था जिनमे से दो को एंटी एयरक्राफट के माध्यम से मार गिराया गया। तीसरा ड्रोन मास्को में एक ऊंची इमारत से जा टकराया। इस घटना में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ जबकि इमरात को आंशिक रूप में नुक़सान पहुंचा।
हालिया कुछ महीनों के दौरान यूक्रेन की ओर से मास्को पर ड्रोन हमलों की ख़बरें सार्वजनिक रूप में सामने आई हैं। रूस की ओर से बताया गया है कि यूक्रेन के ड्रोन हमलों से अभी तक कोई भी जानी नुक़सान नहीं हुआ है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए