Aug ०१, २०२३ २०:५२ Asia/Kolkata
  • आंग सांग सूचि को मिली जेल से आज़ादी

म्यांमार की सेना का कहना है कि नैश्नल लीग फार डेमोक्रेसी पार्टी की नेता को जेल से आज़ाद कर दिया गया है।

म्यांमार की सैन्य परिषद ने एक बयान जारी करके नैश्नल लीग फार डिमोक्रैसी की नेता आंग सांग सूची को क्षमादान दिये जाने की घोषणा की है। 

ईसना की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जारी इस बयान में उनको आज़ाद करने की भी बात कही गई है।  सेना के इस बयान के अनुसार आंग सांग सूची के साथ ही इस देश के राष्ट्रपति को भी स्वतंत्र किया गया है।  म्यांमार की पूर्व विदेशमंत्री सूची पर भ्रष्टाचार, चुनावी क़ानूनों में धांधली और उपद्रव के आरोप लगाए गए थे। 

वैसे आंग सांग सूची पर यह आरोप भी लग चुका है कि उन्होंने म्यांमार की सेना के अत्याचारों से इस देश के रोहिंग्या मुसलमानों को बचाने में कोई सहायता नहीं की थी जिसके कारण उनका विरोध भी किया गया था।  इस संबन्ध में उन्होंने अपने अधिकारों का प्रयोग नहीं किया।  

इस समय दस लाख से अधिक रोहिंग्या मुसलमान, म्यांमार की सेना और वहां के अतिवादी बौद्ध भिक्षुओं के अत्याचारों से स्वयं को बचाने के लिए बांग्लादेश में शरण लिए हुए हैं।  याद रहे कि म्यांमार की सेना ने फरवरी 2021 को इस देश की सत्ता हथियाने के बाद आंग सांग सूचि को गिरफ़्तार करके जेल में डाल दिया था।  सेना का कहना था कि नवंबर 2020 में होने वाले आम चुनाव में धांधली की गई है जिसमें आंग सांग सूचि का भी हाथ था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स