मारा गया बाइडेन को जान से मारने की धमकी देने वाला
https://parstoday.ir/hi/news/world-i127136-मारा_गया_बाइडेन_को_जान_से_मारने_की_धमकी_देने_वाला
अमरीका की अंतरिम सुरक्षा एजेन्सी ने उस व्यक्ति को ढेर कर दिया जो, बाइडेन को जान से मारने की धमकी दे रहा था। 
(last modified 2023-08-11T09:36:04+00:00 )
Aug ११, २०२३ १५:०६ Asia/Kolkata
  • मारा गया बाइडेन को जान से मारने की धमकी देने वाला

अमरीका की अंतरिम सुरक्षा एजेन्सी ने उस व्यक्ति को ढेर कर दिया जो, बाइडेन को जान से मारने की धमकी दे रहा था। 

राबर्टसन नामक व्यक्ति ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जान से मारने की धमकी दी थी।  इसी के साथ रावर्टसन ने अमरीका की उप राष्ट्रपति हेरिस को भी मारने की धमकी दी थी। 

बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति को उस समय मारा गया जब अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार केल ए उटाह राज्य की यात्रा करने वाले थे।  रावर्टसन ने इस यात्रा से दो दिन पहले बाइडेन और कमला हेरिस को मारने की धमकी दी थी। 

ट्रम्प के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले राबर्टसन ने अपने फेसबुक अकाउन्ट पर लिखा था कि पहले बाइडेन और फिर कमला हेरिस को...मैंने अपनी स्नाइपर राइफल से धूल साफ कर ली है।  बताया जा रहा है कि उसके पास कई प्रकार के ख़तरनाक हथियार थे जिनमें कई प्रकार की स्नाइपर राइफलें भी शामिल थीं।  राबर्टसन पर बाइडेन और कमला हैरिस के अतिरिक्त कुछ अन्य लोगों को भी जाने से मारने की धमकी के आरोप थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें