अमेरिका में लगातार बढ़ता अपराध, ताज़ा गोलीबारी में 5 की मौत
(last modified Fri, 25 Aug 2023 11:11:05 GMT )
Aug २५, २०२३ १६:४१ Asia/Kolkata
  • अमेरिका में लगातार बढ़ता अपराध, ताज़ा गोलीबारी में 5 की मौत

अमेरिका में शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो कि जब यहां गोलीबारी की घटना न होती है। हर दिन होने वाली फ़ायरिंग की घटना में अब तक लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। लेकिन इस देश के नेताओं के पास इस समस्या का हल खोजने का समय ही नहीं है। इसका मुख्य कारण हथियारों की बिक्री से होने वाला मुनाफ़ा है।

सीबीएस लॉस एंजिल्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कैलिफ़ोर्निया के ऑरेंज काउंटी में एक बाइकर्स बार में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग घायल भी हुए हैं। गोली लगने से घायल हुए छह लोगों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिटायर्ड लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर द्वारा बार में गोलीबारी की गई है।

इस बीच सीबीएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि गोलीबारी ट्रैबुको कैन्यन में कुक कॉर्नर नामक बाइकर्स बार में हुई। ऑरेंज काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, स्थानीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में हमलावर की मौत हो गई है। फिलहाल अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें