अमेरिका ने दी उत्तर कोरिया को धमकी, रूस को दिया हथियार को भुगतना पड़ेंगे गंभीर परिणाम
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर अमेरिका और उत्तर कोरिया आमने-सामने आ गए हैं। बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन की उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाक़ात कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया, रूस को यूक्रेन से युद्ध लड़ने के लिए हथियार दे सकता है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन कभी भी रूस जाकर व्लादिमीर पुतीन से मुलाक़ात कर सकते हैं। इस मुलाकात में हथियार को लेकर बातचीत हो सकती है। इसी को लेकर अमेरिका ने उत्तर कोरिया को धमकी दी है। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर रूस को यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध लड़ने के लिए उत्तर कोरिया हथियार देता है तो उसको इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। वहीं किम जोन उन और व्लादिमीर पुतीन की मुलाक़ात कब होगी कहां होगी इस बात का अभी तक ख़ुलासा नहीं हुआ है। कहा यह भी जा रहा है कि यह एक सीक्रेट मीटिंग है। इसे लेकर रूस और उत्तर कोरिया किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।
इस बीच अमेरिका रूस और उत्तर कोरिया के नेता और रूसी राष्ट्रपति के बीच होने वाली संभावित मुलाक़ात और उसमें दोनों देशों के बीच होने वाले समझौते पर पैनी नज़र रखे हुए है। साथ ही वॉशिंग्टन ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि अगर उत्तर कोरिया ऐसा करता है तो उसे कई तरह के प्रतिबंधों का सामना भी करना पड़ेगा। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच एक साल से ज़्यादा समय से युद्ध चल रहा है। फरवरी 2022 में शुरू हुई यह जंग ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। यूक्रेन को कई यूरोपीय देशों का समर्थन प्राप्त है। अमेरिका भी उसके साथ खड़ा है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए