यूक्रेन के लिए अमरीका ने फिर तैयार किया सहायता पैकेज
https://parstoday.ir/hi/news/world-i128016-यूक्रेन_के_लिए_अमरीका_ने_फिर_तैयार_किया_सहायता_पैकेज
पेंटागन ने यूक्रेन के लिए 60 करोड़ डालर के सहायता पैकेज की घोषणा की है।
(last modified 2023-09-08T11:15:15+00:00 )
Sep ०८, २०२३ १६:४५ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन के लिए अमरीका ने फिर तैयार किया सहायता पैकेज

पेंटागन ने यूक्रेन के लिए 60 करोड़ डालर के सहायता पैकेज की घोषणा की है।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार पेंटागन के प्रवक्ता सब्रीना सिंह ने बताया है कि वाशिंगटन ने यूक्रेन के लिए 600 मिलयन अर्थात 60 अरब डालर का नया सैन्य सहायता पैकेज तैयार किया है।  इसको जल्द की यूक्रेन भिजवाया जाएगा। 

इस नए सहायता सैन्य पैकेज में यूक्रेन की हवाई रक्षा प्रणालियों को मज़बूत करने के लिए कई प्रकार के सैन्य उपकरण शामिल होंगे।  प्रवक्ता ने कहा कि हम इस सैन्य पैकेज को सितंबर के मध्य तक यूक्रेन पहुंचवा देंगे।  अमरीका का कहना है कि यूक्रेन को जो हथियार भेजे जा रहे हैं वे आम हथियार हैं जो रेडियो एक्टिव से दूषित नहीं होंगे। 

इस सैन्य पैकेज की घोषणा अमरीकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन की यूक्रेन यात्रा के अवसर पर की गई है।  एंटनी ब्लिकन ने अपनी यूक्रेन की यात्रा के दौरान नई सैन्य एवं मानवीय सहायता के लिए अन्य एक अरब डालर की सहायता का ही वचन दिया है।

जब से यूक्रेन युद्ध आरंभ हुआ है उस समय से पश्चिमी देश विशेषकर अमरीका, यूक्रेन के लिए व्यापक स्तर पर हथियारों की सप्लाई कर रहा है।  इस सैन्य सहायता में हल्के और भारी दोनो प्रकार के हथियार शामिल हैं।  टीकाकार कहते हैं कि पश्चिमी देशों की यह  सैन्य सहायता यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में कोई मदद नहीं कर रही है बल्कि यह युद्ध में आग डालने का काम रही है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें