तालेबान का पाकिस्तान पर नया आरोप
(last modified Sun, 10 Sep 2023 11:11:42 GMT )
Sep १०, २०२३ १६:४१ Asia/Kolkata
  • तालेबान का पाकिस्तान पर नया आरोप

तालेबान कहते हैं कि उनके व्यापार के मार्ग में पाकिस्तान ने रुकावटें डालना शुरू कर दी हैं।

तालेबान का कहना है कि पाकिस्तान विभिन्न बहानों से व्यापार में बाधाएं डाल रहा है। 

तालेबान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह बताया गया है कि पाकिस्तान, पड़ोसी देश की सदभावना के विपरीत विभिन्न बहानों से अफ़ग़ानिस्तान के व्यापार को नुक़सान पहुंचा रहा है।  

रविवार को जारी किये गए इस बयान में पाकिस्तान की ओर से तूरख़म पास को बंद किये जाने की बात कही गई है।  तालेबान के बयान में कहा गया है कि इस सीमावर्ती पास को उस समय बंद किया गया जब पाकिस्तान के सैनिकों ने अफ़ग़ानिस्तान के सैनिकों पर उस समय गोलीबारी करदी जब वे सुरक्षा चेकपोस्ट की मरम्मत में लगे हुए थे।  तालेबान के अनुसार यह सारे काम सदभावना के विपरीत हैं।  यह काम दोनो देशों के व्यापार को प्रभावित कर सकता है बल्कि इससे दोनो देशों को हानि पहुंचेगी।

तालेबान का कहना है कि दोनो पक्ष इस प्रकार की समस्या के समाधान के लिए मिल बैठकर कोई फैसला करें क्योंकि इससे दोनो ही देशों को नुक़सान होगा।  उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि टीटीपी ने तालेबान के सहयोग से पाकिस्तान के सीमावर्ती उत्तरी क्षेत्रों पर हमले किये जिसके परिणाम स्वरूप इस्लामाबाद ने तूरख़म नाम पास को बंद कर दिया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स