अफ़ग़ानिस्तान से वापसी अमरीका की बहुत बड़ी ग़लतीः मैकेंज़ी
अमरीका के अफ़ग़ानिस्तान से लज्जाजनक ढंग से निकल जाने का मुद्दा समय-समय पर उठता रहता है।
अमरीकी सेना की सेंट्रल कमाल के पूर्व प्रमुख जनरल केनेथ मेकेंज़ी ने अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी पर दुख जताया है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारा फैसला बहुत बड़ी ग़लती थी। मेकेंज़ी ने फाक्स न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि मैं सोचता हूं कि अमरीका की यह वह ग़लती है जो अगस्त 2021 की घटना की भूमिका बनी। उनका कहना है कि मेरा मानना है कि अमरीका को अफ़ग़ानिस्तान में अपने सैनिक रखने चाहिए थे।
याद रहे कि दो दशकों तक अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद रहने के बाद अमरीका और उसके घटक सैनिक एकदम से अगस्त 2021 को अफ़ग़ानिस्तान से दुम दबाकर भाग गए जिसके बाद इस देश की सत्ता पर तालेबान ने क़ब्ज़ा कर लिया।
जिस समस अफ़ग़ानिस्तान से अमरीका और उसके घटक देशों के फौजी वापस जा रहे थे उस समय मैकेंज़ी अफ़ग़ानिस्तान में निरीक्षणकर्ता के तौर पर मौजूद थे। अब वे यह कह रहे हैं कि अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिकों को निकालकर बहुत बड़ी ग़लती की है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए