यूक्रेन को अमरीका जल्द देगा अब्राम्ज़ टैंक, ज़ेलेन्स्की ने राष्ट्र संघ के मंच से रूस पर किया प्रहार
यूक्रेन युद्ध की आग में लगातार तेल डाल का काम करने वाले अमरीका ने कहा है कि बहुत जल्द यूक्रेन को अब्राम्ज़ टैंक दे दिए जाएंगे।
अमरीकी रक्षा मंत्री लुइड आस्टिन ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि बहुत जल्द अमरीका से अब्राम्ज़ टैंक यूक्रेन भेज दिए जाएंगे।
उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन का काउंटर अटैक कुछ सफलताएं हासिल कर रहा है और यूक्रेनी सेना रूस की सेना के मज़बूत मोर्चों में सेंध लगा रही है।
अमरीका ने यूक्रेन को 43 अरब डालर की सामरिक सहायता देने का एलान किया है, इसी के तहत यह टैंक भी दिए जा रहे हैं। यह टैंक युरेनियम युक्त गोले इस्तेमाल करते हैं और चूंकि इस हथियार से कैंसर की बीमारी फैलती है इसलिए इस पर बड़ा एतेराज़ भी किया गया मगर अमरका ने अपना फ़ैसला नहीं बदला।
अमरीकी विदेश मंत्री बयान दे चुके हैं कि हम बहुत कम ख़र्च पर रूस से अपनी लड़ाई लड रहे हैं। यूक्रेन युद्ध के बारे में यह विषय साफ़ हो चुका है कि यह अमरीका की प्राक्सी जंग भी है जिसका लक्ष्य रूस को कमज़ोर करना है।
उधर संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के अधिवेशन को संबोधित करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने रूस पर आरोपों की बौछार की। उन्होंने कहा कि रूस नस्ली सफ़ाया कर रहा है और यूक्रेन के बच्चों को अपने नियंत्रण वाले इलाक़ों में जाने पर मजबूर कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रूस ऊर्जा और खाद्यान्न को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है ताकि दुनिया पर दबाव डाल सके। उन्होंने दुनिया के देशों से कहा कि रूस केवल हमारे ख़िलाफ़ नहीं आपके ख़िलाफ़ भी जंग कर रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए